मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते साल 6 बाबाओं को अपनी सरकार में मंत्री बनाया था, जिस पर काफी हंगामा हुआ था. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी जमकर इसका विरोध किया था. लेकिन अब कमलनाथ सरकार भी उसी नाव पर सवार होती दिख रही है। कमलनाथ सरकार ने कम्प्यूटर बाबा को मंत्री पद से नवाजा है.
प्रदेश की राजधानी भोपाल के अध्यात्म विभाग से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने नामदेव दास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा को मां नर्मदा, मां क्षिप्रा और मां मंदाकिनी नदी न्यास का अध्यक्ष बनाया है, जो कि राज्य मंत्री के दर्जे के समान होता है. आपको
बता दें मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कम्प्यूटर बाबा ने कमलनाथ पर भरोसा जताया था और सरकार में मंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी.