पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में कहा है कि यह पार्टी तय करेगी। इसका अर्थ लगाया जा रहा है कि पार्टी ने और खुद शिवराज ने लोकसभा चुनाव लड़ने का विकल्प खुला रखा है और जरूरत पड़ने पर शिवराज को मैदान में उतारा जा सकता है। हालांकि शिवराज ने यह भी कहा कि वे प्रदेश में चुनाव लड़ाएंगे और अपने शेड्यूल में दो दिन प्रदेश को देंगे और एक दिन देश को। पत्नी साधना सिंह को विदिशा से चुनाव लड़ाने के सवाल पर शिवराज ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। शिवराज ने प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश की कांग्रेस सरकार और सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा।