प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से गांव गांव जाकर पाले से फसलों को हुए नुकसान का जायजा ले रहे थे। शिवराज का कहना है कि प्रदेश में शीतलहर और और पाले के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं। लेकिन सरकार या प्रशासन का कोई जिम्मेदार व्यक्ति खेतों में नहीं पहुंचा। शिवराज ने सरकार से तत्काल युद्ध स्तर पर सर्वे और मुआवजे की कार्रवाई शुरू करने की मांग की है। शिवराज ने ऐसा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।