मध्यप्रदेश की सरकार के देसी शराब की दुकानों पर विदेशी शराब बेचे जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे एक अनर्थकारी कदम बताया है। शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा है- बीच चुनाव में कमलनाथ सरकार देशी शराब की दुकान पर विदेशी दारू बेचने की अनुमति देने का ऐलान करती है और चुनाव आयोग से नयी आबकारी नीति लागू करने हेतु अनुमोदन माँगती है…ये जो पब्लिक है वो सब जानती है…
शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस प्रस्ताव को निरस्त करने और चुनाव आयोग से इसका अनुमोदन नहीं करने की अपील भी की है। शिवराज ने लिखा है कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए भी आमदनी बढ़ाने के ऐसे प्रस्ताव आए थे लेकिन उन्होंने प्रदेश के युवाओं के हित में इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया था।