काफी दिनों से प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और किसानों के मुद्दे को लेकर सीएम कमलनाथ से मिलने की चेतावनी दे रहे शिवराज आखिरकार बुधवार को मंत्रालय पहुंच ही गए और CM कमलनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के बाद शिवराज ने कहा कि उन्होंने सीएम कमलनाथ से किसानों को किए गए वादे निभाने के लिए कहा है और कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए भी कहा है। अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में विकास के कार्यों को रोके जाने के बारे में भी शिवराज ने नाराजगी जताई है।