कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल मामले की फाइल चुराने का आरोप लगाया है। सिंधिया का कहना है कि दाल में कुछ काला है। सिंधिया ने कहा कि चोरी किसने की है यह पूरा देश जानचुका है। सिंधिया ने आरोप लगाया कि जब चोरी पकड़ी गई तो कह रहे हैं कि फाइल चोरी हो गई है। आपको बता दें कि हाल ही में रक्षा मंत्रालय से राफेल मामले की एक फाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद कांग्रेस वर्तमान एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने में जुट गई है।