मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वन मंत्री के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि सरकार में किसी का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। ग्वालियर में पत्रकारों के सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वे दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर सलाह मशविरा करें। सिंधिया ने दिग्विजय सिंह का नाम लेने से बचते हुए कहा कि सरकार अपने दम पर चलना चाहिए और किसी का भी हस्तक्षेप सरकार में नहीं होना चाहिए। सिंधिया ने कहा कि हम लोगों ने पिछले पंद्रह सालों में कड़ी मेहनत करके सरकार बनाई है। सिंधिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं की आशा के अनुरूप सरकार को कार्य करना चाहिए।