सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नेताओं के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके बाद अब किसी भी बड़े नेता मंत्री के लिए आलाकमान के सामने अपनी शिकायत रखना आसान नहीं होगा. ये गाइडलाइन खासतौर से उन नेताओं के लिए है जो बैठकों में पहुंच कर दूसरे नेताओं की शिकायतें करते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सोनिया ने ये साफ कह दिया है कि कोई नेता बिना किसी पुख्ता सबूत के दूसरे नेताओं पर आरोप नहीं लगा सकेंगे. मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और उमंग सिंघार विवाद का मामला अनुशासन कमेटी को सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने ये नई गाइड लाइन जारी की है. इसमें कहा गया है कि बिना पुख्ता सबूत के किसी नेता पर आरोप लगाए गए तो उसे पद से हटा दिया जाएगा. भले ही अनुशासनहीनता करने वाला नेता किसी भी कद या पद का हो. शायद इस कवायद के जरिए सोनिया गांधी पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं.