विदिशा सांसद सुषमा स्वराज लंबे समय के बाद अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा आ रही हैं। सुषमा यहाँ 21फरवरी को 15 करोड़ रुपये की लागत से बने ऑडिटोरियम हॉल का लोकार्पण करने आ रही हैं। पर क्षेत्र के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुषमा के इस दौरे पर आपत्ति जताई है। इन कार्यकर्ताओं ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर सुषमा का विदिशा दौरा रद्द करने की बात कहा है। युवा कांग्रेस ने सुषमा पर क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब क्षेत्र के लोगों को आपकी जरूरत थी। तब आप नहीं आई और फिर सीट से चुनाव न लड़ने का फैसला भी सुना दिया। इसलिए अब आप न ही आएं तो बेगतर होगा। वरना हम आपका विरोध करेंगे। और आपको जिले के अंदर नहीं घुसने देंगे। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज पर पहले भी क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लग चुके हैं। और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी गुमशुदगी के पोस्टर भी लगाए थे।