देवास में क्षिप्रा नदी पर बनी पुलिया में बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहाँ ऑइल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पुल में बनी रेलिंग से टकरा गया। हालांकि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खहर नहीं है। पर टैंकर के टकराने से पुल की रेलिंग टूट गई हैं। और दुर्गटनाग्रस्त ट्रक आधी पुलिया में लटका हुआ है। पर ऐसे में सवाल यह उठता है कि प्रशासन इन बेलगाम ट्रकों और टैंकरों पर कोई रोक क्यों नहीं लगाता। जो कि अंधाधुंध वाहन चलाते हैं और रोजाना ही दुर्घटना का कारण बनते हैं।