सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं… पहले ही दिन उन्होंने कर्जमाफी जैसे बड़े फैसले किए और अफसरों की बैठक लेकर वन-टू-वन चर्चा की… इसी कड़ी में प्रशासनिक सर्जरी की भी शुरुआत हो गई… मंगलवार को दो आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद…. बुधवार को आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किये गए हैं…
जहां अशोक वर्णवाल को मुख्यसचिव का पद दिया गया है… वहीं प्रमोद अग्रवाल को नगरीय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है… 1991 बैच के विवेक अग्रवाल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सौंपा गया है….हरिरंजन राव के विभागों में भी काफी फेरबदल किया गया है… संस्कृति विभाग देख रहे मनोज श्रीवास्तव को हटाकर सांची यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया गया है… रेनू तिवारी को संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.. खबर है कि जल्द ही तबादलों की और भी सूची जारी की जा सकती है।…