मामला सतना के अमरपाटन का है। जहाँ 65 साल की यह वृद्धा शौचालय में रहने पर मजबूर है। वृद्धा की यह हालत सरकार की योजनाओं और उनके क्रियान्वन पर निश्चित ही सवाल खड़े करती है। पर आश्चर्य की बात तो यह है कि इस वृद्धा के तीन-तीन बेटे हैं इसके बावजूद मां की यह हालत है। माँ और बेटों के बीच दरार की वजह बनी है। बहू जिससे लगातार झगड़ों के चलते मां ने घर छोड़कर शौचालय में अपना आशियाना बना लिया है। जबकि वृद्धा के दोनो बेटे मां की हालत के लिए बड़े भाई को ही जिम्मेदार बता रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी से बच रह हैं।