डबरा के टेकनपुर सीमा सुरक्षा बल अकैडमी में मंगलवार को म.प्र. जेल प्रहरीयों की दिक्षांत परेड का आयाजन किया गया….जिसमें 124 जेल प्रहरीयों को ट्रेनिंग दी गई और बीएसएफ के लड़ाकू हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया…. साथ ही सुरक्षात्मक सेवाएं भोपाल एवं म.प्र. जेल के महानिर्देशक के संजय चौधरी और आयोजन में उपस्थित अतिथियों ने अमर शहीदों को श्रध्दांजलि भी दी….