ti को हुई महामारी तो sp ने किया ये काम

कोरोना पॉजिटिव आने वाले खजराना टीआई सन्तोष यादव को आज हौसलाअफजाई के उद्देश्य से एसपी ने मो.यूसुफ क़ुरैशी ने खुद कॉल किया और हालचाल जाना। उन्होंने ने कहा कि यह जंग हम जरूर जीतेंगे। पुलिस फोर्स के मनोबल बनाए रखने के लिए अधिकारी लगातार कदम से कदम मिलाकर हौसला अफजाई कर रहे है ।
कुरैशी ने कहा कि पुलिस परिवार के सदस्य होने के नाते सदैव सभी के साथ खड़े रहने का वचन दिया।

(Visited 38 times, 1 visits today)

You might be interested in