पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एकबार फिर सुर्खियों में हैं…. भाजपा और बजरंग दल पर बयान देकर दिग्गी राजा अब भाजपा के निशाने पर आ गए हैं….. दिग्गी ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा और बजरंग दल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से पैसा लेते हैं… वहीं साध्वी प्रज्ञा के बयान पर आरएसएस पर भी दिग्गी ने बयान देते हुए कहा है कि संघ की मर्जी के खिलाफ जो बोलता है वह देशद्रोही हो जाता है…बयान पर मचे बवाल के बाद दिग्विजय सिंह ने बचाव करते हुए ट्वीट किया कि कुछ चैनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वे ISI से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं। यह पूरी तरह से ग़लत है।
दिग्गी के बयान से मचा बवाल
भाजपा और बजरंग दल ISI से पैसा लेते हैं—दिग्विजय सिंह
बवाल मचने के बाद किया खुद का बचाव