तबादलों से क्या संदेश देना चाहती है कमलनाथ सरकार?

मध्यप्रदेश में होल सेल में सरकारी अफसरों के तबादलों के बाद कमलनाथ सरकार सवालों में घिरती नजर आ रही है। जानकारों का कहा है कि प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टि से तो ठीक है लेकिन हर दिन तबादलों की लिस्ट जारी होना और चीन्ह चीन्ह कर अफसरों का तबादला करना कहीं न कहीं राजनैतिक विद्वेष की ओर संकेत देता नजर आ रहा है। सियासी गलियारों में भी सरकार की नीति और नीयत को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और ये माना जा रहा है कि सरकार अब अफसरों को भी राजनीति के चश्मे से देख रही है। सूत्रों का कहना है कि कहीं न कहीं अफसरों के में राजनैतिक विद्वेष का शिकार होने की दहशत बनती जा रही है और इसका बहुत बड़ा असर उनके मनोबल पर तो पड़ ही रहा है, भविष्य में अगर उन्होंने या उनके परिवारजनों ने इसका बदला चुकाने की सोची तो फिर सरकार के लिए आने वाला लोकसभा चुनाव तकलीफदेह हो सकता है।

(Visited 50 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT