पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राजभवन जाकर राज्यपाल लालजी टंडन से जाकर मुलाकात की… और उन्हें प्रदेश का राज्यपाल बनने पर बधाई दी… वहीं उनके साथ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी थे… सौजन्य भेंट के बाद उमा ने पूर्व राज्यपाल आनंदी बेन से भी मुलाकात की और पुष्पगुच्छ के साथ विदा किया… उमा भारती ने दोनों के साथ के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए और लिखा कि दोनों यह सौभाग्य की बात है कि दोनों मान्यवरों से एक साथ मिलने का सुख मिल गया.. जिसके बाद दोनों राज्यपालों को उमा ने केन बेतवा लिंक परियोजना के बारे में जानकारी भी दी…