उपचुनाव से पहले एक फैसले पर बुरी फंसी BJP. Congress को मिला बड़ा मुद्दा.

#jagdishdeora
#mpnews
#newslivemp
#bjpchunavprabharilist
#congress
#govindsingh
#protemspeaker

बीजेपी ने चौबीस सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 24 चुनाव प्रभारी तैयार किए. चौबीस नामों वाली इस लिस्ट को बने अड़तालीस घंटे भी नहीं हुए और बीजेपी के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. एक तो पहले ही ये लिस्ट उन नामों से भरी पड़ी है जो नेता बागी होने पर अमादा हैं. तो अब कांग्रेस को भी इस लिस्ट ने एक नया मौका दे दिया है. लिस्ट जारी करते ही कांग्रेस ने इस पर बीजेपी को ऐसा घेरा कि खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सफाई देनी पड़ी. ये सारा बखेड़ा खड़ा हुआ जगदीश देवड़ा की वजह से. जिन्हें बीजेपी ने सिवासरा का चुनाव प्रभारी बनाया है. देवड़ा का नाम लिस्ट में देखते ही कांग्रेस को मौका मिल गया. और बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया. पूर्व संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने जगदीश देवड़ा के नाम पर आपत्ति जताई है. गोविंद सिंह का तर्क है कि देवड़ा विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर हैं. जो एक संवैधानिक पद है. इसलिए इस पद पर रहते हुए देवड़ा किसी एक व्यक्ति के चुनाव प्रभारी नहीं बन सकते. इस मामले पर कांग्रेस की आपत्ति के बाद बीजेपी भी अपने फैसले पर सोचने पर मजबूर हो गई. पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इस मामले पर विचार चल रहा है. देवड़ा की जगह ये जिम्मेदारी जल्द ही किसी और को सौंपी जाएगी.

(Visited 180 times, 1 visits today)

You might be interested in