उपचुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कमर कस कर तैयार हैं. प्रदेश की 24 सीटों को जीतने के लिए कमलनाथ ने रातों की नींद, दिन का चौन और घर का सुकून सब कुछ छोड़ने का फैसला कर लिया है. अब कमलनाथ की सिर्फ एक ही फिक्र है ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ के बुरी तरह तोड़ना. जिस पर निशाना साधने के लिए उन्होंने खुद अपना ठिकाना बदल लिया है. कमलनाथ को ये अंदाजा हो चुका है कि लड़ाई बहुत आसान नहीं है. किसी और पर भरोसा करना भी बड़ी गलती हो सकती है. इसलिए कमलनाथ खुद एकएक सीट और सिंधिया की चाल पर नजर रखना चाहते हैं. वो भी करीब से. इसलिए अब अपना ठिकाना ग्वालियर में ही बनाने जा रहे हैं. सिंधिया के गढ़ में रह कर ही वो सिंधिया के खिलाफ चाल चलेंगे. खबर है कि कमलनाथ के लिए ग्वालियर में ही शानदार बंगला तलाशा जा रहा है ताकि उनकी शान भी कुछ कम न नजर आए. उपचुनाव तक वहीं बंगला कमलनाथ का वॉर रूम होगा. वैसे तो ग्वालियर चंबल दिग्विजय सिंह के भी वर्चस्व वाला क्षेत्र है लेकिन कमलनाथ इस बार किसी और पर भरोसा नहीं कर रहे. इस बार वही हर रणनीति तैयार करेंगे और वही उसके एक्सिक्यूशन का जिम्मा भी उठाएंगे. ग्वालियर के बंगले में रह कर कमलनाथ बीजेपी के बागियों का भी इंतजार करेंगे. ताकि उन्हें सिंधिया समर्थकों को जवाब देने का लिए मुफीद उम्मीदवार मिल सके. अगर वाकई कमलनाथ ग्वालियर शिफ्ट हो जात हैं तो ये कहना गलत नहीं होगा कि उपचुनाव का मुकाबला बाकी चुनावों से ज्यादा रोचक हो जाएगा. #kamalnathstaysingwalior #kamalnathwillshifttogwalior #mpnews #newslivemp #gwalior #jyotiradityascindia #kamalnath #bjp #congress #upchunav2020 #byelection2020