वन मंडल ने रखा अनुभूति कार्यक्रम

दक्षिण वन मंडल ने रविवार को अनुभूति कार्यक्रम रखा…..जिसमें लगभग 130 स्कूली छात्र – छात्राओं ने भाग लिया….छात्रों ने यहां वन भ्रमण कर पेड़ों की जानकारी ली……वहीं जनरल नॉलेज से संबंधित परीक्षा भी दी….जिस पर वन मंडल द्वारा उन्हें प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया…..इस अवसर पर वनोपज के प्रदेश अध्यक्ष महेश कोरी जनपद पंचायत रहली के अध्यक्ष संजय दुबे एवं नगर पालिका गढाकोटा के अध्यक्ष भरत चौरसिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे….इको पर्यटन विभाग से प्रशिक्षित अधिकारी के द्वारा बच्चों को जंगल के जंगली जानवरों के साथ पेड़ पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई…..इस अवसर पर दक्षिण वन मंडल के वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक भौरहरि के साथ वन अधिकारी व कर्मचारियों पत्रकार गणों के साथ स्कूली शिक्षक व शिक्षिकाये मौजूद रहीं….

(Visited 172 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT