लाडकुई के ग्राम पिपलानी में वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम रखा गया जिसमें वन विभाग के ट्रेनर के द्वारा स्कूल के बच्चों को जंगल में ले जाकर पेड़ पौधों के बारे में बताया गया एवं वहां की जड़ी बूटी बूटियों के बारे में बताया गया कौन सी जड़ी बूटी किस उपयोग में आती है एवं पेड़ पौधों के विनाश से भविष्य में क्या नुकसान होना है यह इस बारे में बताया गया वन विभाग का अनुभूति कार्यक्रम वार्मिंग ग्लोबिन के द्वारा भी समझाया गया इनसे बच्चों को रूबरू करवाया