वन विभाग के अफसर को धमकी देना विधायक को पड़ा महंगा. अफसर ने जम कर सुनाई खरी खोटी

सत्ताधारी बीजेपी के विधायक धर्मेंद्र लोधी को एक सरकारी अफसर को हेकड़ी दिखाना भारी पड़ गया. मामला वन विभाग से जुड़ा हुआ है. जिसके फॉरेस्ट रेंजर को धमकी देने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक आवाज वन विभाग के अधिकारी की बताई जा रही है और दूसरी आवाज विधायक लोधी की. जिसमें साफ सुना जा सकता है कि कैसे एक अफसर पूरी दिलेरी के साथ गलत बात पर सत्ताधारी पार्टी के विधायक की बोलती बंद कर देता है. हालांकि न्यूज लाइव एमपी ऐसी किसी ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

(Visited 52 times, 1 visits today)

You might be interested in