वारासिवनी के ग्राम डोंगरिया में मंगलवार देर शाम एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद तनाव का माहौल है। जानकारी के मुताबिक जब कल शाम पीङिता मासूम घर के बाहर खेल रही थी तभी पङोसी प्रेम सिगाङे ने मासूम को घर पर चाय पीने का प्रलोभन देकर बुलाया और तीसरी मंजिल पर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया….जब मासूम की मां ने बच्ची की खोजबीन की तो वह प्रेम के घर पर रोते हुये मिली…जब बच्ची से रोने का कारण पूछा गया तो उसने अपने साथ गलत काम होने की बात कही जिसके बाद परिजनों ने वारासिवनी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जैसे ही यह बात गांव वालों को पता चली तो पूरे गांव में आक्रोश फैल गया और लोग आरोपी के घर के पास जमा हो गए और तोड़फोड़ करने की बात कहने लगे। सूचना मिलने पर डायल 100 और वारासिवनी थाने की पुलिस ने पहुंचकर ग्रामिणो को समझाईस दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन इलाके में तनाव अभी भी बना हुआ है। गर्रा के जनपद सदस्य बैभव बिसेन ने यहां तक कहा कि पुलिस यदि आरोपी को जमानत देती है तो उसकी जान भी जा सकती है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है…साथ ही मासूम का मेडिकल करवाया जा रहा है।