वारासिवनी में सोमवार को संजय सिंह कछवाहा ने अपने स्वा. पिता ब्रजपाल सिंह कछवाहा की स्मृति में जिला अस्पताल को एक एसी एम्बुलेंस और नए बॉडी फ्रीजर की सौगात दी है…. वहीं इस समारोह में केबिनेट मंत्री गुड्डा भैया, विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे, पूर्व नपा अध्यक्ष स्मिता जायसवाल ,नपा अध्यक्ष विक्की पटेल सहित कई वरिष्ठजन मौजूद रहे…