विदिशा ज़िले के सातपाड़ा सराय ग्राम में करीब 70 साल पुराने नीम के पेड़ से मीठा पानी टपकने की घटना को लोग कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं। नीम के पेड़ की लगभग 30 फुट ऊंची शाखा से 2 महीने से 24 घन्टे लगातार पानी टपक रहा है और लोग उस पानी को भर कर ले जा रहे हैं। इस चमत्कार को देखने दूर दूर से लोग आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस पानी को पीने और इसको शरीर पर लगाने से दाद , खुजली , सूजन जैसी कई बीमारियों में फायदा हो रहा है।