Vijay Malya पर मेहरबान महामारी, एक बार फिर कर्ज चुकाने से बचे

#corona
#covid19
#malya
#kingfisher
कोरोना से पूरी दुनिया की जान सकते में हैं लेकिन विजय माल्या जैसे लोगों के लिए तो कोरोना भी राहत भरी खबरें लेकर आ रहा है. तेजतर्राट बिजनेसमैन विजय माल्या ने कोरोना में भी अपना मुनाफा तलाश ही लिया है. शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार फिर कहा कि वो अपना पूरा कर्ज चुकाने को तैयार हैं लेकिन इस बार कोरोना उनके इरादे में रोड़ा बन रहा है. माल्या ने ट्विट किया है कि भारत सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन किया है, जो किसी ने सोचा नहीं था. हम इसका सम्मान करते हैं, लेकिन इसकी वजह से मेरी सभी कंपनियों का काम ठप हो गया है. सभी तरह की मैन्युफैक्चरिंग भी बंद है. इसके बावजूद हम अपने कर्मचारियों को घर नहीं भेज रहे हैं और उसकी कीमत चुका र…

(Visited 47 times, 1 visits today)

You might be interested in