वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वीके सिंह को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। वीके सिंह 1984 बैच के अफसर हैं। ऋषि कुमार शुक्ला की जगह वीके सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है। जबकि ऋषि कुमार शुक्ला को पुलिस हाउसिंग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी वीके सिंह प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। और राज्य के विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में हुए थे।