बुरहानपुर जिले के उपनगर लालबाग में रहने वाली बुर्जूग महिला सायरा बी के साथ लालबाग के ही रहने वाले सद्दाम नामक युवक ने पेंषन दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर बुर्जूग महिला का मकान अपने नाम कर लिया और बुर्जूग महिला को अपने ही घर से निकाल दिया अब बुर्जूग महिला और उसका बेटा दोनों दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं, पिडीत बुर्जूग महिला और उसके बेटे ने लालबाग पुलिस में इसकी षिकायत करनी चाही तो लालबाग पुलिस ने दोनों मां बेटे को थाने से भगा दिया और उसकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की, दरअसल बुर्जूग महिला सायरा बी और उसका बेटा शेख कययूम दोनों खेत में मजदूरी कर अपना गुजर बसर करते हैं किंतु वहीं लालबाग में निवासरत सद्दाम नामक युवक ने बुर्जूग महिला को कहा कि वह अपने घर का एक हिस्सा किराए पर उसे दे बुर्जूग महिला ने उसे किराए से मकान का एक हिस्सा दे दिया, कुछ दिनों बाद बुर्जूग महिला को वृद्धा पेंषन दिलाने की बात कहने लगा जिसे लेकर उसने बुर्जूग महिला से पेंषन चालू करवाने के लिए दस्तावेज भी मांग बुर्जूग महिला ने दस्तावेज दिए साथ ही साथ सद्दाम द्वारा कोरे कागज पर नोटरी कर महिला के अंगूठे भी लगा लिए किंतु कुछ दिनों बाद सद्दाम बुर्जूग महिला और उसके बेटे पर दबाव बनाने लगा कि उन्होने उससे 70 हजार रूप्ए में मकान बेच दिया हैं इसलिए वह मकान खाली कर दे किंतु दोनों मां बेटे ने इसका विरोध किया तो सद्दाम ने दोनों को घर से बाहर निकाल दिया जिसकी षिकायत लेकर महिला लालबाग थाने पंहुची किंतु वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई, वहां से भी उसे भगा दिया गया दोनों मां बेटे मंत्री तुलसी सिलावट से मिले जिसके बाद पुलिस को मंत्री द्वारा एफआईआर के आदेष भी दिए गए किंतु लालबाग पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की अब दोनों मां बेटे न्याय की दरकार में दर-दर भटकर रहे हैं किंतु इन्हे कही न्याय नहीं मिल रहा हैं, अब महिला ने एसपी अजय सिंह से न्याय की गुहार लगाई अब देखना यह हैं कि महिला को न्याय मिलता हैं या फिर दर-दर की ठोकरे ? वहीं जब एसपी अजय सिंह से चर्चा की गई तो उन्होने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बाईट 01ः- सायरा बी, पिडीत बुर्जूग महिला
बाईट 02ः- अजय सिंह, एसपी