वारासिवनी में हो रही लगातार चोरी से जहां नगर वासियों का जीना दूभर हो गया है वहीं पुलिस के लिए भी चोरों को पकड़ना चुनौती साबित हो रहा है। पिछली चोरियों का खुलासा हो भी नहीं पाया था कि वार्ड नंबर 4 में किशोर पांडे के यहां लाखों की चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक पांडे अपनी मां के ऑपरेशन के लिए नागपुर गए हुए थे तभी चोरों ने अपनी करामात दिखा दी। पड़ोसियों ने किशोर पांडे को सूचना दी और उन्होंने वापस आकर देखा तो चोर घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर, नगदी वगैरह लेकर चंपत हो चुके थे। किशोर पांडे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस भी डॉग स्क्वाड को लाकर खानापूर्ति करके चली गई।