भोपाल में विमेंस प्रेस क्लब के बैनर तले जमा हुए हिट और फिट पॉलिटीशियन

ऐसा बहुत ही कम होता है जब दो कट्टर विरोधी पार्टियों के नेता एक ही मंच पर सौहाद्रपूर्ण वातावरण में हंसी-मजाक के बीच अपनी बात रखते नजर आएं। हालांकि नेता भी ऐसा प्लेटफार्म तलाश करते रहते हैं लेकिन राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के चलते ऐसा हो नहीं पाता। हालांकि भोपाल में विमेन्स प्रेस क्लब ने बुधवार को ऐसा प्लेटफार्म नेताओं के लिए उपलब्ध कराया जिसमें भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस शामिल हुए तो कांग्रेस की ओर से जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे मौजूद थे। विषय था पॉलिटिक्स में हिट कितने फिट- इस विषय का उद्देश्य पॉलिटिक्स में लंबी पारी खेल चुके और अभी भी खेल रहे नेताओं की फिजिकल और मेंटल फिटनेस पर चर्चा करना था। हालांकि ये चर्चा बीच बीच में पॉलिटिक्स पर भी फिसली और अपनी आदत से मजबूर नेता एक दूसरे की पार्टी पर निशाना साधने से बाज नहीं आए। शिवराज सिंह ने अपने शासन की खूबियां गिनाईं तो पीसी शर्मा कमलनाथ सरकार की योजनाओं का बखान करने लगे। लेकिन विमेंस प्रेस क्लब की पदाधिकारियों ने बखूबी चर्चा का विषय बनाए रखा और आखिरकार इन नेताओं को अपनी फिटनेस का राज बताने पर मजबूर कर दिया। खास बात ये रही कि इस मौके पर शिवराज सिंह और पीसी शर्मा की धर्मपत्नियां भी मौजूद थीं और दोनों ने ही अपनी फिटनेस का श्रेय अपनी पत्नियों को भी दिया। इस रोचक परिचर्चा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में पत्रकार और पत्रकारिता के छात्र-छात्राएं मौजूद थे। विमेंस प्रेस क्लब की ओर से ने स्वागत किया और ने सवाल पूछे वहीं ने आमंत्रित अतिथियों को मोमेंटो देकर आभार प्रकट किया।

(Visited 61 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT