भाजपा नेत्री और पूर्व मंत्री यशोधरा राजे ने MP के कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत को जमकर फटकार लगाई। दरअसल ग्वालियर में कटोराताल स्थिति अम्मा महाराज की छतरी पर बनी माधवराव सिंधिया की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे गोविंद राजपूत के साथ कार्यकर्ताओं का बड़ा जत्था भी पहुंचा था और वहां पर काफी शोरगुल हो रहा था। इसी दौरान पहुंची यशोधरा राजे कार्यकर्ताओं का जमावड़ा और शोरगुल देखकर भड़क गईं। यशोधरा ने गोविंद राजपूत को फटकार लगाते हुए कहा कि ये हमारे पूर्वजों का स्थान है और यहां आप लोग शोरशराबा कर रहे हैं। यशोधरा ने छत्री स्थल तक गाड़ियां ले जाने पर भी आपत्ति जताई। गोविंद राजपूत और उनके समर्थक सिर झुकाकर फटकार सुनते रहे। आपको बता दें कि गोविंद राजपूत ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के माने जाते हैं। और उन्हीं के गुट से मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री बनाए गए हैं।