मुख्यमंत्री कमलनाथ पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर चेतावनी दे रहे हैं वहीं उनके गृह ज़िले छिंदवाड़ा का जिला अस्पताल ओझाओं-गुनियों, पड़िहारों और तांत्रिकों के भरोसे चल रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को अस्पताल के डॉक्टरों पर भरोसा नहीं है और वे इलाज के लिए अस्पताल के वार्ड में ही झाड़फूंक करवा रहे हैं। गोंदरा निवासी महिला एक महिला को सांप के काटने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने जो इलाज दिया उस पर महिला के परिजनों को भरोसा नहीं था या अस्पताल में इलाज मिला ही नहीं, जो भी वजह हो, महिला के परिजनों ने वार्ड में ही एक झाड़-फूंक करने वाले को बुला लिया जो फोन पर किसी और एक्सपर्ट से निर्देश लेकर मरीज की झाड़फूंक करता रहा।