कमलनाथ कैबिनेट के बड़े फैसले
कैबिनेट के फैसले
रेत खनन नीति में बड़ा बदलाव
अब पंचायतों की जगह खनिज निगम रेत खदानों की नीलामी करेगा
नर्मदा नदी मे मशीनों से रेत खनन पर रोक
दो साल के लिये दिया जायेगा खनन का लायेन्स
सरकारी काम मे लगने वाली रेत पर रॉयल्टी नहीँ लगेगी
आदिवासी तीर्थ स्थानों पर जाने के लिये तीर्थ दर्शन योजना में प्रावधान
आदिवासियो के देव स्थानों का पुनर्निर्माण और मरम्मत कराएगी सरकार
छिंदवाड़ा में शासकीय यूनिवर्सिटी खोलने को मंजूरी
क्लास 3 और 4 के कर्मचारियों के तबादले जिला स्तर पर होंगे
जिला योजना समिति को जिला सरकार मे बदलने को सहमति
अब किसानों की जमीन का अधिग्रहण नहीं करेगी सरकार
अब किसान को जमीन के बदले बॉन्ड देगी सरकार