कुरवाई में कामकाजी ओर लोकसभा की तैयारी को लेकर साहू धर्मशाला में युवा मोर्चा की बैठक रखी गई। जिसमें युवा मोर्चा और कार्तिकेय चौहान के नेतृत्व में विदिशा में हो रहे सम्मेलन और नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंस जैसी मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान सागर लोक सभा संचालन समिति के सदस्य गौरव सिरोठिया ने कहा कि भाजपा सरकार में रहे न रहें भाजपा कार्यकर्ता जनता की सेवा हमेशा करता रहा है और करता रहेगा पार्टी में कार्यकर्ता का सम्मान निश्चित रूप से जरूरी है। विधायक हरिसिंह सप्रे ने कहा कि कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान बचाना ही एक अच्छे नेता का धर्म है भाजपा नहीं हारी है, नेता चुनाव हारे हैं, कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान रहेगा तो कोई नेता कभी चुनाव नहीं हारेगा..