पाकिस्तान की इमरान सरकार फिर खतरे में है। समाचार एजेंसी सीएनएन की खबरों के मुताबिक पाकिस्तान में कभी भी तख्तापलट हो सकता है। और सेना कब्जा जमा सकती है। और इसकी सबसे बडी वजह बताई जा रही है कोरोना। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रमुख यानि इमरान खान कोरोना के संकट से निपटने में नाकाम रहे हैं। जिस वजह से अब सेना ने सब कुछ अपने हाथ में लेने का फैसला किया है। इससे पहले 22 मार्च से ही इमरान खान से यह सवाल होते रहे कि देश में लॉक डाउन कब होगा। पर कट्टरपंथियों के दबाव में आकर इमरान खान कोई कड़ा फैसला नहीं ले सके। उसके बाद सेना ने कमान खुद संभाली। लॉक डाउन का ऐलान किया और अब खबर यह है कि पाकिस्तान के चप्पे-चप्पे में सेना तैनात है। 1 एक और अंग्रेजी अखबार ने लिखा है कि पाकिस्तान में कोरोनावायरस के खिलाफ सेना का कमान संभालना इमरान खान सरकार की नाकामी दर्शाता है। इससे पहले कश्मीर मसले पर भी उन्हें नाकाम माना गया लिहाजा अभी अंदाज लगाया जा रहा है कि इमरान सरकार के लगातार नाकामियों को देखते हुए कभी भी तख्तापलट हो सकता है। और पाकिस्तान की पूरी कमान सेना के हाथ में हो सकती है।