लंबे इंतजार के बीच कांग्रेस ने बुधवार देर रात 84 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 90 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश की पहली सूची में की बड़े नाम गायब हैं. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर सहित मौजूदा अध्यक्ष शैलजा का नाम भी गायब है. आपको बता दें कि तंवर पिछले दो दिनों से सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. शायद इसलिए पहली सूची में शैलजा का नाम भी नहीं रखा गया है. क्योंकि तंवर को हटा कर प्रदेश का दारोमदार शैलजा को ही सौंपा गया है. ऐसे में डर है कि कहीं फिर गुटबाजी शुरू न हो जाए. जो ऐन चुनाव के वक्त बगावत में तब्दील हो या फिर पार्टी को भीतराघात का सामना करना पड़े. और विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़े.