PCC चीफ बनने से दिग्गी राजा का इनकार, सिंधिया हैं बड़े दावेदार
एमपी में पीसीसी चीफ का घमासान दिग्विजय सिंह ने जिम्मेदारी लेने से किया इनकार सिंधिया की नाराजगी को गलत बताया
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश के मुखिया यानी पीसीसी चीफ को लेकर लगातार नए नए नाटकीय मोड़ आ रहे हैं। दो दिन पहले दिग्गी गुट के नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बंगले पर जमा हुए थे और तब ये कयास लगाए जा रहे थे कि अजय सिंह या दिग्विजय सिंह पीसीसी चीफ के लिए दावेदार हैं। इसके बाद शुक्रवार को ये भी जानकारी आई कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वरिष्ठ नेताओं के सामने पीसीसी चीफ बनने के लिए दावेदारी पेश की है। वहीं सिंधिया समर्थक सिंधिया के पक्ष में लामबंद होने लगे हैं। इन सब बातों के बीच अब जानकारी आ रही है कि दिग्विजय सिंह ने पीसीसी चीफ बनने से इनकार कर दिया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक दिग्गी राजा ने साफ तौर पर तो मना नहीं किया बल्कि ये कहा कि पीसीसी चीफ का पद अभी खाली नहीं है यानी कमलनाथ अभी पीसीसी चीफ हैं और अभी कोई जल्दी नहीं है। वैसे अगर दिग्विजय सिंह पीसीसी चीफ नहीं बनते हैं तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ही इस पद के तगड़े दावेदार हैं। लेकिन जैसा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी भी कह रहे हैं, आखिरी फैसला सोनिया गांधी के हाथ में है और कहा जा रहा है कि कमलनाथ की सहमति से सोनिया गांधी की पसंद का व्यक्ति की एमपी पीसीसी का चीफ बनेगा।