पानी के अंदर से दुश्मन के टारगेट्स को मार गिराने वाली परमाणु मिसाइल के-4 का परीक्षण शुक्रवार को विशाखापट्टनम के तट से किया जाएगा… जो पानी के नीचे से 3500 किलोमीटर की दूरी तक की मारक क्षमता रखती है… इस मिसाइल को डीआडीओ ने विकसित किया है… जिसे भारत द्वारा बनाए गए पनडुब्बी अरिहंत पर तौनात किया जाएगा… इस मिसाइल के परीक्षण से पहले भारत ने समुद्री चेतावनी और नोटिस टू एयरमैन जारी किया है… ताकि कोइ भी संकट से बचा जा सके….इस मिसाइल के सफल परिक्षण के बाद.. इसे समुद्र में भारत की सुरक्षा में तौनात किया जाएगा….