जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों से मुठभेड़ा का सिलसिला जारी है. श्रीनगर में ऐसा मौका पूरे दो साल बाद आया है जब लगातार सेना और आतंकियों में मुठभेड़ हो रही है. इस ऑपरेशन में सेना ने हिजबुल की कमर तोड़ कर रख दी है. हिजबुल मुजाहिदीन के एक के बाद एक सारे आंतकी इस मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं. ग्यारह दिन पहले इस इलाके हुए बड़े एनकाउंटर में रियाज नायकू मारा गया था. उसके बाद ये दूसरा बड़ा एनकाउंटर है जिसमें आतंकी ताहिर अहमद भट मारा जा चुका है. हालांकि दो दिन से लगातार चल रही मुठभेड़ के मद्देनजर इलाके की मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. सिर्फ बीएसएनएल की पोस्टपेड सिम काम कर रही है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि श्रीनगर के कानेमजार नवाकदल इलाके में एनकाउंटर शुरू हुआ है. जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ अपना काम कर रहे हैं. आगे जानकारी दी जाएगी.