जनता से जानिए Shivraj, Narottam, Narendra singh tomar में से कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

कमलनाथ के इस्तीफे के बाद बीजेपी की सरकार बनना तय है. पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये बड़ा सवाल है. दरअसल बीजेपी ने अब तक विधायक दल का नेता नहीं चुना है. फिलहाल इसके लिए तीन नाम आगे हैं. पहला पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का. दूसरा नरोत्तम मिश्रा का और तीसरा नरेंद्र सिंह तोमर का. जिन्होंने इस तख्ता पलट में अहम भूमिका अदा की. इस मामले में न्यूज लाइव एमपी ने भी एक पोल के जरिए जनता की राय जानने की कोशिश की. इस पोल में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. आपको बता दें कि 75 प्रतिशत जनता ने शिवराज सिंह चौहान के लिए वोट किया. 9 प्रतिशत ने नरोत्तम के लिए और 16 प्रतिशत ने नरेंद्र सिंह तोमर के लिए. मतलब साफ है कि अधिकांश जनता शिवराज सिंह चौहान को ही मुख्यमंत्री बने देखना चाहती है.

(Visited 120 times, 1 visits today)

You might be interested in