जासूस पकड़े जाने से बौखलाया पाकिस्तान. और उसके बाद तो हद ही कर दी

#pakistan
#isi
#newslivenational
#nationalnews
#indianhighcommission
#pakistanhighcommission
#india
#spytrape

भारत स्थित पाकिस्तानी हाई कमिशन से दो जासूस पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. आपको बता दें ये दो लोग पाकिस्तानी हाई कमिशन में काम करते हुए आईएसआई के लिए भी काम कर रहे थे. उन पर क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट को एक्सचेंज करने का आरोप है. इस साजिश का खुलासा होने के बाद पाकिस्तान ने ऐसा काम किया है जिसे घिनौना ही कहा जा सकता है. इस घटना के बाद पाकिस्तान ने अपने मुल्क में स्थित भारतीय हाईकमिशन के दो भारतीय राजनयिकों को तलब किया. पाकिस्तान का कहना है कि राजनयिकों को कड़ी आपत्ति जताने के लिए तलब किया गया था. और नई दिल्ली में पाक उच्चायोग के दो अधिकारियों को निषिद्ध घोषित करने की निंदा भी की है. केवल इतना ही नहीं पाकिस्तान ने उन अधिकारियों के खिलाळ लगे सभी आरोपों को भी खारिज कर दिया है. साथ ही इसे कूटनीतिक संबंधों पर वियेना समझौते का उल्लंघन भी बताया है.

(Visited 56 times, 1 visits today)

You might be interested in