खरीद फरोख्त का आरोप लगाने वाले विधायक को Sachin Pilot ने भेजा कानूनी नोटिस, रखी अजीबोगरीब शर्त

सचिन पायलट पर अनाप शनाप आरोप लगाने वाले राजस्थानी विधायक के खिलाफ सचिन पायलट ने अजीबोगरीब सजा का प्रस्ताव रखा है. ये विधायक हैं गिर्राज सिंह मलिंगा. जो पिछले कुछ दिनों से सचिन पायलट का विरोध तो कर ही रहे हैं. उन पर संगीन आरोप लगा चुके हैं. बता दें कि सचिन पायलट ने जब से बगावत के सुर बुलंद किए हैं राजस्थान कांग्रेस खासतौर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक उन पर शिकंजा कसते ही जा रहे हैं. इसी कड़ी में मलिंगा ने पायलट पर आरोप लगाए थे कि पायलट ने उनसे संपर्क किया था और कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने के लिए कहा था. बकौल मलिंगा पायलट ने उनसे पूछा था कि बताओ तुम्हें कितने पैसे चाहिए. और इसके बाद पैंतीस करोड़ रूपये का प्रलोभन दिया था. साथ ही ये भी कहा था कि ये दिसंबर से हो रहा है. दो तीन बार पायलट की तरफ से ये प्रस्ताव रखा गया. इस आरोप का जवाब सचिन पायलट ने अब दिया है. लेकिन कानूनी रूप से. पर जो कार्रवाई की है वो चौंकाने वाली है. सचिन पायलट ने मलिंगा को सात दिन के भीतर लिखित माफी और एक रूपये का कानूनी नोटिस भिजवाया है. पायलट ने कहा कि इन बेबुनियाद आरोपों से परेशान हूं मुझे यकीन हैं कि ये आरोप मेरी छवि खराब करने के लिए लगाए जा रहे हैं. लेकिन मैं अपनी बातों पर अडिग हूं. #rajsthannews #nationalnews #breakingnews #sachinpilot #ashokgehlot

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in