न्यूयॉर्क के एक जू में कोरोना पॉजीटिव बाघ मिलने के बाद दुनियाभर के जू में हड़कंप है. भारत के चिड़िया घर भी इससे अछूते नहीं हैं. जहां सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा चुके हैं. इसी बीच भोपाल के वन विहार में हुई एक बाघ की मौत से पूरे वन विहार में सनसनी फैली हुई है. दरअसल यहां चार अप्रेल को एक बाघ की मौत हो गई थी. उस बाघ के अंतिम संस्कार में वन विहार के दो डॉक्टर और 14 वनकर्मी थे. बाघ में भी कोरोना संक्रमण मिलने के बाद एहतियात बतौर इन सभी अधिकारी कर्मचारियों को क्वारेंटीन में भेज दिया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं प्रदेश के जितने नेशनल पार्क और जू हैं. उन्हें भी वन्य प्राणियों की प्रोपर मॉनिटरिंग और कर्मचारियों को सारे एहतियात बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं.