Laddakh पर Rahul Gandhi को इस सांसद ने दिया करारा जवाब. अब भूल जाएंगे Modi सरकार पर सवाल उठाना.

#nationalnews
#internationalnews
#rahulgandhi
#bjp
#congress
#lac
लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल याद ही होंगे आपको. ये वही सांसद हैं जो लद्दाख संसदीय सीट से चुनाव जीत कर पहली बार संसद पहुंचे. और अपनी पहली ही स्पीच से सांसदों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया. एक बार फिर जमयांग अपने अंदाज से सबको चौंका रहे हैं. लेकिन इस बार अंदाज हंसाने वाला नहीं तंज वाला है. दोनों में समानता केवल ये है कि पिछली बार भी जामयांग ने कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दिया था और इस बार भी निशाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ही हैं. मामला लद्दाख से जुड़ा हुआ है. जिसे लेकर इन दिनों राहुल गांधी बहुत मुखर हैं और लगातार मोदी सरकार से जवाब मांग रहे हैं. लद्दाख सांसद जमयांग ने राहुल के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि हां चीन ने भारत की जीन पर कब्जा किया है. लेकिन ये कब्जा कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ. इसके आगे उन्होंने लिखा है कि उम्मीद करता हूं कि राहुल और कांग्रेस तथ्यों के आधार पर मेरे जवाब से संतुष्ट होंगे. साथ ही ये उम्मीद भी जताई कि राहुल गांधी फिर से लोगों को गुमराह नहीं करेंगे. अपने इस ट्वीट में जामयांग ने दो तस्वीरें साझा की हैं. एक में पूरी थ्योरी है जिसे जामयांग का जवाब माना जा सकता है. और एक में देमचोक घाटी की एक तस्वीर है. जिसमें उन्होंने बताया कि यहीं चीन ने कांग्रेस के कार्यकाल में कब्जा किया था. वैसे तो राहुल गांधी चीन पर काफी कुछ कह चुके हैं. शेरो शायरी का एक दौर भी हो चुका है. अब देखना ये है कि जामयांग के इस जवाब के बाद उनकी प्रतिक्रिया क्या होती है.

(Visited 89 times, 1 visits today)

You might be interested in