Lock down में  RSS ने रचा इतिहास, देख कर पूरी दुनिया हुई हैरान 

आर एस एस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लॉक डाउन में भी नया इतिहास रच दिया है. यह इतिहास है तीन करोड़ लोगों की शाखा एक साथ लगाने का . लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग शाखा में शामिल हुए फिर भी न सोशल डिस्टेंसिंग का नियम टूटा न लॉक डाउन का उल्लंघन हुआ . और यह सब हुआ संघ की कुटुंब शाखा के जरिए. संघ ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह रविवार शाम 5:00 बजे के बाद अपने घर में एक जगह इकट्ठा होकर प्रार्थना करें. यह प्रार्थना की गई कि समाज को कोरोना से मुक्त करने के लिए. सारे स्वयंसेवकों ने इसका पालन किया और अपने घर में नियत समय पर प्रार्थना की . इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी अपने परिवार के साथ इस प्रार्थना सभा का हिस्सा बने नजर आ रहे हैं. यह काम करते संघ ने एक बार फिर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.

(Visited 87 times, 1 visits today)

You might be interested in