Miss world रही Manushi  chillar की sanatry pades की मांग में दम है

कोरोना के खतरे के बीच मिस वर्ल्ड रही मानुषी छिल्लर को सेनेटरी पैड्स की याद आई है। जिसके लिए उन्होंने सरकार से अपील भी की है । दअरसल मानुषी को यह याद उन मजदूरों को लेकर आई है जो एक शहर से दूसरे शहर पलायन कर रहे हैं । और अपने घर पहुंचने की चाहत में दिन-रात चल रहे हैं । इन मजदूरों के खाने पीने के लिए सरकार लगातार व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है । इस बीच मानुषी छिल्लर ने एक वाजिब मांग उठाई है । मानुषी का कहना है कि जिन मजदूरों के लिए सरकार खाने-पीने का इंतजाम कर रही है उनके लिए सेनेटरी पैड का इन्तेजाम करें। बकौल मानुषी जिन मजदूरों के पास फिलहाल पैसों का अभाव है स्त्री की स्वास्थ्य और स्वच्छता उनकी प्राथमिकता में नहीं होगा । मानुषी की मांग बिल्कुल सही है क्योंकि ऐसे समय में जब सब कुछ बंद है तब मजदूरों के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा।

(Visited 65 times, 1 visits today)

You might be interested in