Pakistani पत्रकार ने की Deepak Chourasia को रोस्ट करने की कोशिश, बदले में खुद जलभुन गया.

वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. यू ट्यूब के चैनल दीपक चौरसिया फैन क्लब के इस वीडियो में चौरसिया पाकिस्तानी पत्रकार कमर चीमा को जमकर रोस्ट कर रहे हैं. मजेदार बात ये है कि कमर चीमा ने दीपक चौरसिया को रोस्ट वीडियो के लिए बुलाया था. लेकिन बाजी उल्टी ही पड़ गई.
इस वीडियो में कमर ने भरपूर कोशिश की कि भारत में हिंदु मुस्लमान के मुद्दे से लेकर राम मंदिर तक मुद्दे पर बहस कर सकें या उस पर विवाद ही खड़ा कर सकें. लेकिन दीपक चौरसिया ने तथ्यों के साथ ऐसी बाते कहें जिसने कमर की बोलती ही बंद कर दी.
बातचीत के अंत में कश्मीर पर सवाल हुआ. जिसमें दीपक चौरसिया ने पूरी बेबाकी से कहा कि कश्मीर हमारा है. उसके बाद की नोकझोंक देखकर यकीन हो जाएगा कि भारत पर गर्व क्यों किया जाए.

(Visited 39 times, 1 visits today)

You might be interested in