मध्यप्रदेश में कांग्रेस पुराने सियासी झटकों से अभी उबर नहीं सकी है. और राजस्थान में भी भूचाल की आहट सुनाई देने लगी है. गुटबाजी तो कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है. मध्यप्रदेश में तीन प्रमुख गुट थे. तो राजस्थान कांग्रेस में भी दो गुट मिलकर सरकार की गाड़ी को आगे बढ़ा रहे हैं. हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के सारे मंसूबों को फेल कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी में अपना कद और ऊंचा कर चुके हैं. जिसके बाद गहलोत ने तुरंत प्रदेश में नए प्रदेशाध्यक्ष की मांग खड़ी कर दी है. फिलहाल उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ही प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी काबिज हैं. गहलोत की दलील है कि पार्टी को ठीक से चलाने के लिए सिर्फ पार्टी की जिम्मेदारी संभालने वाला ही व्यक्ति होना चाहिए. इधर गहलोत ने आलाकमान के सामने ये प्रस्ताव रखा और उधर पायलट ने अपना ट्विटर प्रोफाइल पिक चेंज कर दिया. इस तस्वीर में वो कार की स्टयरिंग संभाले हुए हैं और कुछ समर्थक उनका हाथ थामे हुए हैं. माना जा रहा है कि इस फोटो के जरिए पायलट ने ये संदेश देने की कोशिश की है कि वो अभी भी प्रदेश कांग्रेस की ड्राइविंग फोर्स ही रहना चाहते हैं. ट्विटर पर पायलट का ये पिक चेंज करना बहुत बड़ा मैसेज इसलिए हो सकता है क्योंकि मध्यप्रदेश में भी बगावत की शुरूआत ट्विटर बायो चेंज करने से ही हुई थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना ट्विटर बायो चेंज कर उससे कांग्रेस हटा दिया था. उस वक्त अगर आलाकमान इस बात की गंभीरता समझ जाते तो आज प्रदेश का सियासी नजारा ही कुछ होता. राजस्थान में तो अब भी वक्त है. मामला संभाला जा सकता है. वैसे भी कांग्रेस का कोई नेता इस बात से अनजान नहीं है कि सिंधिया और पायलट दोनों एक दूसरे के बेहद करीबी हैं. जिस वक्त सिंधिया बीजेपी ज्वाइन करने वाले थे उन्हें मनाने का काम भी पायलट को ही सौंपा गया था. इसके बाद खबर है कि पायलट को कांग्रेस से बीजेपी में लाने की जिम्मेदारी सिंधिया पर है. ऐसे में दूध की जली कांग्रेस को छाछ भी फूंक फूंक कर पीना है. एक गलत फैसला उनकी सरकार को राजस्थान में भी डांवाडोल कर सकता है. इसलिए कार्यकर्ता दबी जुबान में यही कह रहे हैं कि कोई भी फैसला लेने से पहले सोनिया और राहुल गांधी को सचिन पायलट का मैसेज समझने की कोशिश जरूर करनी चाहिए.
#sachinpilottwitterpic #sachinpilotprofilepic #sachinpilot #rajsthannews #newslivenational #rajsthan #pradeshcongressadhyaksh #ashokgehlot #twitterpic #sachinpilotchangetwitterprofilepic