#sansadhnumanbeniwal ने #ashokgehlot #sachinpilot पर लगाए गंभीर आरोप

सांसद हनुमान बेनीवाल के निशाने पर एक बार फिर अशोक गेहलोत और सचिन पायलट हैं. इस बार दोनों पर बेनीवाल ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल बेनीवाल अजमेर के दो कॉलेजों में छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन के ले पहुंचे थे. वहां मीडिया ने कुछ सवाल पूछे तो बेनीवाल गेहलोत और पायलट के बारे में कुछ ऐसा कहा जो कांग्रेस की गुटबाजी को ध्यान में रखते हुए सही भी नजर आता है. बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनने की फिराक में हैं और गहलोत कुर्सी बचाने में जुटे हैं. दोनों को प्रदेश में क्या हो रहा है इस बात की कोई परवाह नहीं है. बच्चे लगातार मर रहे हैं लेकिन दोनों नेता कुर्सी की जुगत लगाने में ही लगे हुए हैं.

(Visited 23 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT