दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस का पारा भी खौल ही गया. या तो ये उन इल्जामों का असर है जो लगातार कांग्रेस पर लग रहे हैं. और कांग्रेस को हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस आलाकमान मीडिया से मुखातिब हुईं. और दिल्ली में तनाव को काबू न कर पाने में दिल्ली पुलिस और गृह मंत्री को अक्षम बताते हुए अमित शाह के इस्तीफे की मांग भी कर डाली. यहां एक सवाल पर सोनिया गांधी ने जो कहा वो पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए शर्मसार करने वाली बात है. इस मौके पर सोनिया को अटल सरकार की याद आई. पीएम नरेंद्र मोदी की खामियां तो सोनिया गिनवा नहीं सकीं लेकिन अटल सरकार की तारीफ कुछ यूं कि मोदी सरकार की बुराई खुद ब खुद हो गई. आप भी सुनिए सोनिया गांधी ने क्या कहा.